राकेश गिरी
बस्ती :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब छात्र-छात्राओ को रोजगार को उपलब्ध कराने के लिये चलाये जा रहे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष पवन कसौधन एवं वरिष्ट पत्रकार राजेंद्र तिवारी द्वारा होनहारों को हुनर सीखकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षुओं को ड्रेस और प्रशिक्षितों को प्रमाण पत्र के साथ नियुक्ति पत्र भी दिया गया।
शहर के आवास विकास कालोनी स्थिति प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र में अतिथियों ने कौशल विकास की इस योजना का बखान किया। कहा कि सरकार के इस पहल से बेरोजगारी कम करने में मदद मिली है। इस दौरान प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 100 प्रशिक्षुओं को ड्रेस वितरित किया गया। प्रशिक्षण संस्थान से पास 83 प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
इस दौरान केन्द्र के व्यवस्थापक अमृत कुमार वर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया | कौशल प्रमाण पत्र एवं ड्रेस वितरण समारोह मे उपस्थिति छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुये पवन कसौधन एवं राजेंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कौशल विकास योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना के जरियें प्रत्येक छात्र-छात्राओ को पढाई के साथ हुनरमन्द बनाने के लिये संचालित कि है योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक गरीब छात्र-छात्राओ को रोजगार उपलब्ध कराना तथा उन्हे स्वलम्बी बनाना है |साथ ही साथ कहाँ की कौशल विकास योजना के माध्यम से नारी सशक्तिकरण को बढ़वा मिलेगा।
इस मौके पर अभिनव उपाध्याय, अजय तिवारी, कृष्णमुरारी उपाध्याय, अम्बरीश तिवारी, प्रियांशु श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव, सपना सोनी, अलका श्रीवास्तव, भोला वर्मा, श्रीचंद गुप्ता, दिग्विजय सिंह, मंजू यादव, रूपा, दीपक कुमार राजभर, मीनू गुप्ता, लक्की गौड़, दिव्या श्रीवास्तव, अविनास चौधरी, दुर्गेश पाण्डेय, ओम प्रकाश चौरसिया, नसरीन खातून, साहित तमाम छात्र छात्राए मौजूद रहे|
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ