राकेश गिरी
बस्ती । 4 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत संविदा मजदूर संगठन उ.प्र. का धरना जोनल अध्यक्ष रामललित चौधरी के नेतृत्व में नौवे दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता करते हुये संतदेव ने कहा कि विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी महतवपूर्ण मुद्दों पर चुप्पी साधे हुये हैं। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता आन्दोलन जारी रहेगा।
धरनारत विद्युत संविदा कर्मियों ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष आनन्द राजपाल को ज्ञापन सौंपते हुये समस्याओं के निराकरण कराने की मांग किया। आनन्द राजपाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य अभियन्ता विद्युत ओ.पी. यादव से विन्दुवार वार्ता की। ओ.पी. यादव ने प्रतिनिधिमण्डल में शामिल सूर्यकुमार शुक्ल, नन्दकिशोर साहू, रामललित चौधरी, वीरेन्द्र कुमार मिश्र, सुनील गुप्त, भागवत, अतुल शुक्ल, देवेन्द्र सहाय आदि को आश्वस्त किया कि वे इन समस्याओं से अधीक्षण अभियन्ता को अवगत कराकर शीघ्र निराकरण कराया जायेगा।
ज्ञात रहे कि संविदा कर्मचारी टेण्डर प्रक्रिया की जांच कराकर कर्मचारियों का मानदेय भुगतान कराने, 5 वर्ष से सेवा देने वाले संविदा कर्मियों को विद्युत विभाग का स्थाई कर्मचारी घोषित किये जाने की मांग कर रहे हैं।
धरने में पंकज कुमार, अनूप यादव, राजेन्द्र चौधरी, गाजन, जगदम्बा उपाध्याय, दिनेश दूबे, चन्द्रमणि, राजीव कुमार, राम बहादुर, सूर्य प्रकाश, विजय कुमार शुक्ल, अशोक मिश्र, राकेश गौड़, सुधीर कुमार, देवेन्द्र सहाय, दिनेश कुमार, रामनेवास चौधरी, राम सजीवन, अंकित यादव, बाबूराम शर्मा, देवानन्द, अवधेश, संजय कुमार, रामजन्म चौधरी, परमात्मा, वीरेन्द्रनाथ पाण्डेय, अश्विनी, संतदेव, बसन्तलाल वर्मा, दीनानाथ जायसवाल, सत्येन्द्रनाथ श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ