राकेश गिरी
बस्ती । भारतीय जनता पार्टी नेत्री दिव्या त्रिपाठी के नेतृत्व में रोडवेज के निकट बुधवार को उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाया गया।
छात्रों को स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये दिव्या त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही समाज के अनेक जिम्मेदार लोग देशवासियों को स्वच्छ भारत का संकल्प दिलाकर जागरूक कर रहे हैं। स्वच्छता को स्वभाव और संस्कार में लाने की जरूरत है तभी देश स्वस्थ और समर्थ बन पायेगा। छात्रों का आवाहन किया कि वे स्वयं साफ सफाई के प्रति जागरूक होने के साथ ही आस पास के लोगों को भी स्वच्छता के लिये प्रेरित करें।
विद्यालय के प्रबंधक धीरेन्द्र शुक्ल ने छात्रों को स्वच्छता के महत्व से परिचित कराया। छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाते समय भाजपा नेत्री दिव्या त्रिपाठी के साथ विनय कुमार शुक्ल, शीला पाठक, मनोज उपाध्याय, शांति भूषण त्रिपाठी, रत्नेश पाण्डेय, बालकृष्ण ओझा के साथ ही विद्यालय परिवार के सदस्य शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ