
राकेश गिरी
बस्ती । गन्ना मूल्य भुगतान, बिद्युत विभाग की मनमानी समेत 15 सूत्रीय मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने विकास भवन के समक्ष जिलाध्यक्ष राम मनोहर चौधरी के नेतृत्व में किसान पंचायत लगाया। एडीएम भगवान शरण, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय, एसडीएम सदर चन्द्र मोहन गर्ग, जिला गन्ना अधिकारी, विद्युत विभाग के अभियन्ता से वार्ता के बाद देर शाम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीवान चन्द चौधरी की मौजूदगी में सहमति बनी कि 10 दिन के भीतर अठदमा का पूरा और वाल्टरगंज के गन्ना मूल्य बकाये का भुगतान करा दिया जायेगा। विद्युत विभाग द्वारा असनहरा में 5 व्यक्तियों पर मनगढन्त बिद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराये जाने के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच पर सहमति बनी।
किसान पंचायत और अधिकारियों से वार्ता में सुभाष चन्द्र किसान, डा. आर.पी. चौधरी, जयराम वर्मा, नायब चौधरी, बंधू चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद, गनीराम आदि शामिल रहे। हजारों की संख्या में विकास भवन पहुंचे किसान, मजदूर समस्याओं की निस्तारण की मांग को लेकर देर शाम तक अड़े रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ