
अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद :रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में अधेड़ की हुई मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को शाम लगभग 5 ,30बजे रुदौली कोतवाली अंतर्गत भेलसर चौकी क्षेत्र के लखनऊ फ़ैज़ाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर गांव के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए भेलसर गांव निवासी मेवालाल पुत्र रतिपाल आयु लगभग 50 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुंचे भेलसर चौकी प्रभारी अंजेश सिंह व हमराही व्रिजेश सिंह ने घायल को तत्काल प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रुदौली में भर्ती कराया जहां पर हालत गम्भीर होने के कारण डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय फैज़ाबाद रिफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि दुर्घटना में घायल को अस्पताल ले जाने के लिये 108 नम्बर एम्बुलेन्स को फोनकर सूचना दी गई लेकिन घायल तड़पता रहा और एम्बुलेन्स नहीं पहुंची

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ