राकेश गिरी
बस्तीः दि सीएमएस स्कूल को सीबीएसई द्वारा इण्टरमीडिएट तक की मान्यता मिलने के उपलक्ष्य में आयोजित माता की चौकी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। देर शाम तक भक्गितों पर लोग थिरकते रहे। इस दौरान विद्यालय के स्टाफ और प्रबंधन से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर करते हुये बेहतर शैक्षिक माहौल में गुणवत्तापरक शिक्षा देने का संकल्प लिया। प्रबंधक अनूप खरे ने कहा शून्य से शुरू हुई यात्रा अभिभावकों, अध्यापकों और छात्र छात्राओं के सहयोग से इस मुकाम तक पहुंची है। आज विद्यालय में सभी आवश्यक सुविधायें हैं। अपनी तमाम विशेषताओं के कारण शहर के अनेक विद्यालयों में सीएमएस की अपनी एक पहचान है। उन्होने कहा बीच बीच में मिलने वाली कामयाबी उन्हे निरन्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। हालांकि अभी ये सफलता उनके लिये पड़ाव है, दरअसल विद्यालय को उन ऊंचाइयों तक ले जाना है जहां वे स्कूल स्टाफ, अभिभावकों और छात्र छात्राओं को संतुष्ट रख सकें जिसके मिले जुले सहयोग से वे यहां तक पहुंच पाये हैं। माता की चौकी कार्यक्रम में सदर विधयाक दयाराम चौधरी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र, प्रेमसागर त्रिपाठी, अखंड सिंह, पप्पू शुक्ल, नन्हे भैया, अवनीश शुक्ल, भूपेंद्र सिंह, राजकुमार शुक्ल, अजय श्रीवास्तव, धीरेंद्र शुक्ल, जगदीश मिश्र, कैलाश नाथ दुबे, संतोष श्रीवास्तव, सत्येंद्र विश्वकर्मा, देवेंद्र सिंह, अतुल श्रीवास्तव, राजेश चित्रगुप्त, अभिनव उपाध्याय, पुष्कर मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या नूपुर त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार जताया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ