Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:वरिष्ठ साहित्यकार मतवाला जन्मदिन पर हुए सम्मानित


राकेश गिरी 
बस्ती । वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला 76 के हुये तो कवियों, साहित्यकारों, समाजसेवियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। निराला साहित्य एवं संस्कृति संस्थान द्वारा राजकीय कन्या इण्टर कालेज में डा. रामकृष्ण लाल जगमग के नेतृत्व में मतवाला को उत्तरीय, श्रीफल देकर कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया।
डा. रामकृष्णलाल जगमग, डा. वी.के. वर्मा, श्याम प्रकाश शर्मा, जगदम्बा प्रसाद भावुक आदि ने सत्येन्द्रनाथ मतवाला के व्यक्तित्व, कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि बैंक की सेवा से निवृत्त होने के बाद मतवाला अपनी मस्ती में शहर को जीते हैं। साहित्यकार की विशेषता है कि वह बुढापे को महसूस ही नहीं करता। उनसे समाज को विशेष अपेक्षायें है। सामूहिक निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही मतवाला कृत काव्य संकलन का प्रकाशन कराया जायेगा ।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में डा. रामकृष्ण लाल जगमग के संचालन में आयोजित काव्य गोष्ठी में डा. कमलेश पाण्डेय, आतिश सुल्तानपुरी, लालमणि प्रसाद, सागर गोरखपुरी, चन्द्रबली मिश्र, राममणि शुक्ल, डा. सत्यदेव त्रिपाठी, त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, कमलापति पाण्डेय, हरीश दरवेश, अफजल हुसेन अफजल, श्रीमती नीलम सिंह, शाहिद बस्तवी, सुधीर सिंह साहिल आदि ने रचनाओं के माध्यम से मन मोह लिया। विनय कुमार श्रीवास्तव, वाहिद अली सिद्दीकी, सरदार जगबीर सिंह,  जगदीश पाण्डेय, हरि स्वरूप दूबे, बटुक नाथ शुक्ल, मो. वसीम अंसारी के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे