अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फ़ैज़ाबाद शुभाष सिंह बघेल के निर्देशानुसार रुदौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कई स्थानों पर दोपहिया वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 45 वाहनों का चालान कर 55सौ रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अंतर्गत विभन्न क्षेत्रों में चले सघन चेकिंग अभियान में कोतवाल रूदौली के नेतृत्व में रौजागांव रुदौली मार्ग पर दल सरांय चौराहा पर कोतवाल रुदौली जयवीर सिंह ,उप निरीक्षक शमसाद के नेतृत्व में व रूदौली भेलसर मार्ग पर शारदा सहायक नहर डाक बंगला के पास चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे एस एस आई अखलेश पांडेय व् नयागंज चौकी इंचार्ज राम चेत यादव के नेतॄत्व में व शुजागंज चौकी में चौकी इंचार्ज अजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपने हमराहियों के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ।कोतवाली प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बिना आर सी, बिना डी एल,बिना हेलमेट वाले 45 दुपहिया वाहनों का चालान किया गया और 55सौ रुपये शमन शुल्क वसूला गया


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ