प्रदीप गुप्ता
मसकनवां (गोण्डा) थाना छपिया के ग्राम तुरकौली निवासी राजा सिंह के खाते से 20499 रूपये आन लाइन धोखाधड़ी करके निकाल लिए। उन्होंने बताया कि मो. नं. 7546036331 से काल आया कि वेरीफिकेशन के लिए आधार नंबर बताइयें , इसके बाद 06 अक्टूबर को कई बार में उसके स्टेट बैंक खाता सं. 33010151089 से 20499 रूपये निकल गये । भुक्तभोगी ने आज जब स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक से मिला तो उन्होंने स्टेटमेंट निकाल कर देते हुए कहा कि हमारे यहां से कुछ नही होगा । थानाध्यक्ष छपिया ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ