प्रदीप गुप्ता
मसकनवां(गोण्डा) सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र छपिया में सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान का शुभारंभ स्वामी नारायण मंदिर छपिया के महंत स्वामी वासुदेवानंद ब्रम्हचारी द्वारा फीता काट कर किया गया । जिसमे 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों को तथा गर्भवती माताओंं का टीकाकरण कार्ययोजना के अनुसार 9 अक्टूबर 2017 से 17 अक्टूबर 2017 तक कराया
जायेगा। इसके लिए पूरे विकास खण्ड को 24 उपकेन्द्र में विभक्त कर 8 सुपरवाइज़र लगाये गये है। इस मौके पर डा. उमेेश चन्द्रा, डां. ध्रुव चंद वर्मा, अनीश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश तिवारी, फूल चंद दुबे, उर्मिला सिंह, हीरा देवी, अदि उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ