खुर्शीद खान
सुलतानपुर। डकैती व हत्या एवं दहेज हत्या के मामलो में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जिनकी रिमांड स्वीकृत कर प्रभारी सीजेएम प्रभानाथ त्रिपाठी ने उन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
पहला मामला
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के अत्तानगर गांव का है। जहां के रहने वाली उमा देवी के घर पर बीते 29 अगस्त की रात को डकैतों ने धावा बोल दिया। इस दौरान डकैतों ने जमकर लूटपाट की। विरोध करने पर चौकीदार मुसई व वादिनी के जेठ मेवालाल व संतोष पर हमला कर गम्भीर चोटे पहुंचायी। गम्भीर चोटों की वजह से मेवालाल की मौत हो गयी। इसी मामले में प्रकाश में आए आरोपी अंसार उर्फ चितऊ निवासी भैसना थाना सांगीपुर प्रतापगढ़ को लूटे गए कुछ जेवरातो की बरामदगी कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जिसकी रिमांड स्वीकृत कर अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया।
दूसरा मामला
कूरेभार थाना क्षेत्र के पूरे पल्टन तिवारी शिवनगर से जुड़ा है। जहां के रहने वाले रोहित शर्मा के साथ वादी श्रीराम ने अपनी पुत्री संध्या शर्मा का विवाह सम्पन्न कराया था। आरोप के मुताबिक दहेज की मांग न पूरी होने पर बीते 03 अक्टूबर को ससुराली जनों ने संध्या को मार डाला। इस मामले में आरोपी पति रोहित शर्मा, ससुर मेनबहादुर शर्मा, सास राधिका को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।जिनकी रिमांड स्वीकृत कर अदालत ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ