Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुलतानपुर:अधिवक्ता संघ ने शोक सभा का आयोजन किया


खुर्शीद खान 
सुलतानपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. रामचंद्र मिश्र के निधन व सड़क हादसे में हुए अधिवक्ता राजकमल तिवारी की मृत्यु पर अधिवक्ता संघ ने गहरा शोक जताया है। मालूम हो की कादीपुर के पड़ेला निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. रामचंद्र मिश्र की बीते शुक्रवार को हृदयगति रूक जाने से अचानक निधन हो गया। जिनके निधन की सूचना पाने पर श्रद्धांजलि देने वालों का ताता लगा रहा। वहीं सड़क हादसे में बार एसोसिएशन अमेठी के अधिवक्ता राजकमल तिवारी की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अधिवक्ता के निधन की सूचना पर अधिवक्ताओ में शोक की लहर दौड़ गयी। जिसके मद्देनजर शनिवार को दीवानी स्थित अधिवक्ता सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान बार अध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर सिंह, महासचिव बद्रीप्रसाद पांडेय, आर्तमणि मिश्र, गिरीश मिश्र, जयंत मिश्र, अरूण पांडेय, बेलाल अहमद आदि मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे