अखिलेश्वर तिवारी /आदेश तिवारी
बलरामपुर । विकास खंड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत देवारी खेरा के ग्राम प्रधान व ग्रा.पं.सचिव की मिली भगत से बिना काम कराए पुराने कार्यों को दर्शाकर लाखों की हेरा फेरी का आरोप लगाकर ग्रा.पं सदस्यों व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है ।
ग्राम पंचायत देवारी खेरा के राम त्रिफल, बिस्मिल्लाह, सुरेश, संतराम, फूलमती, राधेश्याम, कृष्णावती, रामावती, जसवंत, पूनम ग्रा पं.सदस्यों व विजय कुमार, अज्ञाराम, विनोद कुमार, कपूरचंद, वीरेंद्र कुमार, अशर्फीलाल, प्रमोद कुमार, राधेश्याम बिफई सहित तमाम ग्रामीणों ने बताया कि ग्रा.प्रधान व ग्रा.पं.सचिव ने ग्राम सभा में मिठाई लाल के घर से कालीथान तक खड़ंजा निर्माण में लगभग दो लाख रूपया, रवींद्र कुमार के घर से मुबारक के घर तक खड़ंजा निर्माण के नाम पर ₹ 221203, शिव प्रसाद के घर से पश्चिम गडढ़ा तक नाली निर्माण के नाम पर ₹62480, ह्यूम पाईप खरीद 600 एम.एम. के नाम पर ₹337250 , स्टृीट लाईट के नाम पर ₹ 38000 सहित लगभग साढ़े आठ लाख रूपए प्रधान व सचिव की आपसी सांठ गाँठ से स्वीकृत कर निकाल लिए गए । जबकि व्यवहारिक रूप में उक्त कार्य कराए ही नहीं गए ।कागजी खाना पूर्ति करके फर्जी बिल बाउचर लगाकर भुगतान ले लिया गया । उक्त स्थानों से पूर्व में एक दशक पुराने खडंजे लगे है व पुरानी नाली निर्माण है । नए निकाले गए रूपए से कहीं कोई काम नहीं हुआ । ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर गबन की जाँच कर कार्यवाही की मांग की है । इस संबंध में पं.सचिव गायत्री मौर्या ने बताया कि आरोप बेबुनियाद हैं । शिकायतों की जाँच जिला गन्ना अधिकारी को सौंपी गई है जाँच के बाद दूध व पानी अलग हो जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ