अखिलेश तिवारी /आदेश तिवारी
बलरामपुर । बेहतर करने का जज्बा हो तो संसाधन की कमी मायने नहीं रखती । विपरीत परिस्थिति को भी मेहनत , लगन व त्याग से अनुकूल बनाया जा सकता है । एेसा ही कुछ बेहतर करने में लगे हैं प्रा.वि.रेहरा बाजार प्रथम के शिक्षक शिक्षिकाएं । यहाँ के शिक्षक बच्चों की किताब कापीयों का अभिभावकों जैसा ख्याल रखते है । इं.प्र.अ.उषा देवी, स.अ.धर्मेंद्र सिह, प्रवीण तिवारी, कृष्ण कुमार मिश्र, प्रियंका चौधरी, व शिक्षामित्र पम्मी गुप्ता इंटरवल के समय बच्चों की कापीयों पर खाकी वाटर प्रूफ कवर चढ़ाकर नेम स्लिप लगाकर बच्चों को देते हैं । ताकी कापी किताब सुंदर बना रहे कवर फटने पर किताब कापीयों पर पुन: कवर चढ़ाते हैं । इं.प्र.अ.उषा देवी ने बताया कि विद्यालय के सभी स्टाफ के आपसी सहयोग से 107 बच्चों के को अंग्रेजी, गणित, हिंदी विषयवार कापीयां कवर व नेम स्लिप लगाकर व स्टेशनरी पेंसिल, रबर,कटर, कलम, मुफ्त में वितरित की जाती हैं । उन्होंने बताया कि प्रा.वि.रेहरा बाजार प्रथम अंग्रेजी माध्यम में चयनित माडल स्कूल है । भवन को मरम्मत की आवश्यक्ता है लेकिन साफ- सफाई ,शैक्षिक गुणवत्ता अनुशासन पर सभी स्टाफ बेहतर करने में लगे हैं । बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए सभी शिक्षक अपेक्षाकृत अधिक मेहनत लगन से काम करते है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ