Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:ग्रामीणों ने की अवैध कब्जा हटवाने की मांग


अखिलेश तिवारी /आदर्श तिवारी
बलरामपुर । थाना सादुल्लाह नगर के राजस्व ग्राम भैंसाही में धार्मिक स्थल व ताजीया के चबूतरे के सामने खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि को जबरन कब्जाने की नीयत से निर्माण सामाग्री जमा कीए के विरूद्ध ग्रामीणों ने उपजिलाधिरकारी उतरौला को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जे से जमीन को सुरक्षित कीए जाने की मांग की है ।मो.युसुफ, लाल मुहम्नद, शकील, हनीफ, वकील फत्ते, सई, दोस्त मुहम्मद, अकरम, सनाउल्लाह, कमाल, अयुब, कासिम, सरवर, जिक्र मुहम्नद, बरसाती, रिजवान, जफर सहित तमाम ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व ग्राम भैंसाही में स्थित प्राचीन मस्जिद के सामने  स्थित ग्राम समाज की खाली पड़ी भुमि पर ताजीया का चबूतरा है । उक्त भूमि का उपयोग मजलिस, जलसा व अन्य धार्मिक व सामाजिक, सामुदायिक  कार्यों के लिए दशकों से होता आ रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि इसी खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि को गाँव के ही कुछ दबंग व सरकश किश्म के लोग चहार दिवारी बनाकर कब्जाना चाहते हैं । कब्जे की नीयत से ही दबंगों ने ग्राम समाज की भूमि पर निर्माण सामाग्री जमा कर लिया है व नींव की खुदाई कर रहे हैं जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है तथा गाँव में तनाव है ।ग्रामीणों ने एसडीएम से अवैध कब्जे से जमीन को बचाने की गुहार लगाई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे