अखिलेश्वर तिवारी
रिश्तेदार ने ही सहयोगी के साथ मिलकर की थी हत्या
बलरामपुर । कोतवाली देहात क्षेत्र में गत 24 अक्टूबर को हुए अतिकुन्निशा की हत्या के मामले में कोतवाली देहात पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है । हलाकि मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं । पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि 24 अक्टूबर को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम विशुनापुर स्थित काशीराम आवास में निवास करने वाली अतिकुन्निशा नाम की एक महिला का गला दबाकर हत्या किया गया था जिस की लाश गन्ने के खेत में पाई गई थी । इस मामले में मृतका की सास हसीना ने नामजद तहरीर देकर उसी कॉलोनी में रहने वाले जुगनू पत्थरकट्ट को आरोपी बनाया था परंतु पुलिस की जांच में जुगनू निर्दोष निकला तथा हत्या में शामिल एक आरोपी ग्राम जुड़ी कुईया निवासी कलीम को गिरफ्तार किया । कलीम ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बबलू उर्फ असरफ अली को मुख्य आरोपी बताया । कलीम ने अभी बताया की अतिकुन्निशा के पति मोहम्मद रजा उसी काशीराम कॉलोनी के जुगनू पथरकट्ट की बेटी के साथ बलात्कार के जुर्म में जेल में निरुद्ध हैं । उसके जेल जाने के बाद से ही बबलू व अतिकुन्निशा के बीच संबंध शुरू हुआ जो काफी आगे निकल गया । इसी बीच अतिकुन्निशा ने अपने पति का ट्रक भी बेच दिया जिससे मिले पैसों पर बबलू की नियत चली गई । बबलू अतिकुन्निशा की आबरू के साथ-साथ पैसे पर भी नजर गड़ाए रखा । यही बाद में हत्या का कारण भी बना । हत्या के दिन बबलू ने ही अतिकुन्निशा को काशीराम कॉलोनी से मोटरसाइकिल पर बिठाकर घटनास्थल तक लाया तथा वहीं पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी । उसके इस पूरे कार्य में कलीम भी भागीदार रहा । कलीम की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस बबलू की तलाश कर रही है । शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी । हत्या का कारण मृतका के पति के जेल जाने के बाद बबलू से मृतका के साथ अवैध संबंध व उसके पास ट्रक बेचने के बाद इकट्ठा किया गया धन को बताया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ