अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर । जिला मुख्यालय की परिक्रमा की परंपरा वर्षो पुरानी है । कई दशकों से बलरामपुर जिला मुख्यालय की 7 कोसी परिक्रमा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आयोजित की जाती है । सनातन धर्म सभा द्वारा परिक्रमा का आयोजन कराया जाता है । यह परिक्रमा झारखंडी मंदिर से शुरू होकर नगर के बाहर बाहर होते हुए वापस झारखंडी पर ही समाप्त होता है । 21 किलोमीटर का यह परिक्रमा सफर 5 से 6 घंटों में पूरा होता है । आज सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा ने प्रातः हरी झंडी दिखाकर झारखंडी मंदिर पर परिक्रमा जत्थे को रवाना किया । इससे पूर्व सांसद विधायक सदर पलटू राम तथा अन्य सहयोगी झारखंडी मंदिर पर भगवान शिव का दर्शन किया । बलरामपुर नगर में कई मंदिर हैं । यह भी कहा जाता है कि बलरामपुर छोटा अयोध्या है । तमाम मंदिर राज्य परिवार द्वारा बनवाए गए हैं जो काफी प्राचीन हैं तथा प्राचीन कलाओं से परिपूर्ण हैं । इसके अलावा दर्जनों नई मंदिरों का भी निर्माण किया जा चुका है । इन्ही मान्यताओं को लेकर यह परिपाटी शुरु की गई थी । तब से लगातार प्रत्येक वर्ष अक्षय नवमी के दिन बलरामपुर नगर की परिक्रमा की जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ