अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद:सोमवार को रौनाही गांव निवासी गौरी शंकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि डाक बंगला रौनाही निवासी एजाज अहमद ,शहनवाज, आजाद व सलमान ने लात घूंसों से इतना मारापीटा कि मरणासन्न कर दिया। जेब मे रखे 2000 रुपये भी निकाल लिए।दुकानदार का दोष सिर्फ इतना था कि उसने मोबाइल मरम्मत के रुपये मांग लिए थे।यह आरोपियों को नागवार गुजरा।पूंछे जाने पर थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पीटे गये युवक की तहरीर पर चारों आरोपियों के विरुद्ध मु0 अप0 सं0 483/17 की धारा 323,324,504,506,392 आई पी सी सहित 4(2) 5 क एस सी एस टी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।मामले की जांच पड़ताल सी ओ सदर कर रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ