Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फ़ैज़ाबाद:डीएम के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने किया सिटी हास्पिटल कुर्क



अमरजीत सिंह 
फ़ैज़ाबाद:ज़िलाधिकारी फ़ैज़ाबाद के आदेश से ग्राम भेलसर में शुजागंज मोड़ पर स्थित सिटी हॉस्पिटल व पल्सर बाइक नंबर UP42  जेड 6637 कुर्क किया गया
       प्राप्त जानकारी के अनुसार मुश्ताक़ पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी भेलसर के विरुद्ध ज़िलाधिकारी/कलेक्टर फ़ैज़ाबाद के न्यायालाय पर धरा 14 ( 1) उ प्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया  कलाप( निवारण) अधिo 1986 के अंतर्गत विचाराधीन वाद में ज़िलाधिकारी डॉo अनिल कुमार के आदेश दिनांक 25 सितंबर 2017 के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी रूदौली धनंजय सिंह कुशवाहा,तहसीलदार राम जनम यादव,कोतवाल रूदौली जयवीर सिंह,थानाध्यक्ष पटरंगा शमशेर बहादुर सिंह,थानाध्यक्ष मवई प्रमोद पांडेय व खण्ड़ासा थानाध्यक्ष राम चन्द्र सरोज चौकी इंचार्ज भेलसर अंजेश सिंह चौकी प्रभारी शुजागंज अजेंद्र सिह आईसी पटरंगा राजू राव,उपनिरीक्षक आशीष कुमार यादव,श्रीप्रकाश सिंह,प्रदीप कुमार  सिंह सहित भारी पुलिस बल व् महिला पुलिस की मौजूदगी में गाटा संख्या 1084 रकबा 880 वर्ग फुट में बनी बिल्ड़िग को सीज कर दिया गया है और एक कुर्की का बोर्ड प्रशासन द्वारा लगा दिया गया है आरोप है कि बिल्ड़िग की मालिक श्रीमती तहसीन बानो है जो  मुश्ताक़ की पत्नी बतायी जा रही है

ज़िलाधिकारी द्वारा प्रेषित कुर्की आदेश दिनांक 25 सितंबर 2017 के अनुसार मुश्ताक़ के विरुद्ध गोवध अधिनियम के लगभग डे़ढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज है जिसमें धारा 7 क्रिमनल ला अमेंडमेंट एक्ट व् धारा 3/5 लोक संपत्ति अधिनियम व् धारा 3 ( 1) गैंगेस्टर एक्ट सहित डे़ढ़ दर्जन वाद पंजीकृत हैं जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष पटरंगा शमशेर बहादुर सिंह को सौपी गयी है थानाध्यक्ष पटरंगा ने आख्या दी थी कि मुश्ताक़ ने समस्त संपत्ति आपराधिक कृत्य कारित करके अर्जित किये गए धन से अपनी पत्नी के नाम उक्त प्लाट क्रय किया गया है व् अपने नाम मोटर साइकिल क्रय की गयी है जिसे आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्क कर दिया गया 
          इस कार्यवाही को लेकर क्षेत्र के कसाइयों में दहसत का माहौल व्याप्त है पुलिस सूत्रों की मानें तो इस प्रकार के गैर समाजिक कृत्य में लिप्त सभी के खिलाफ कार्यवाही होना तय माना जा रहा है रुदौली सीओ सर्कल में गौकशी के मामले में सीवन बाजिद पुर नरौली शहापुर कोपेपुर सहित दर्जनों गॉव सम्लित है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे