अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रौनाही थाना क्षेत्र के सुचित्तागंज बाजार निवासी गोड़वा विद्युत उपकेंद्र के जेई ज्ञानचंद्र की पुत्री का आकस्मिक निधन हो गया वह करीब 15 वर्षीय हाई स्कूल की छात्रा थी जेई की बेटी कल रात अचानक हुई थी बीमार सीने और सर में अचानक उठे दर्द से ईलाज के दौरान हुई मौत मासूम के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर आज दोपहर बाद हुआ अंतिम संस्कार पीड़ित परिवार को सांत्वना और श्रद्धाजंलि देने वालों की रही भारी भीड़


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ