अमरजीत सिंह
फैजाबाद:थाना रौनाही अन्तर्गत मुबारकगंज गांव में हिंसक जानवर के आने की चर्चा से ग्रामीण दहसत में है बीती रात्रि इसी गांव के निवासी मुरली पुत्र शत्रोहन रावत के छप्पर मी बंधी बकरी पर हिंसक जानवर ने हमला बोला बकरी स्वामी ने बताया कि रात्रि लगभग ढाई बजे जब वो उठा तो देखा एक चार पैर का जानवर उसकी बकरी को पकड़े हुए था बकरी की चीखने की आवाज से उसने गोहार लगाई जब लोग इकट्ठा हुए तो वो जानवर बकरी को मुंह मे दबाकर एक बाग में ले गया जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते उससे पहले वो हिंसक जानवर बकरी के आधे अंग को खा चुका था ग्रामीण बताते है इसके पहले दुर्गा मिश्र का पुरवा व रघ्घूपुर में भी इस हिंसक जानवर ने पालतू पशुओं पर हमला बोल चुका है हैरत की बात तो ये है इस घटना से वनकर्मी पूरी तरह अंजान है फिर हिंसक जानवर के दस्तक देने से ग्रामीण दहशत में है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ