अमरजीत सिंह
फैजाबाद :रुदौली कोतवाली क्षेत्र घास काटने गई महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित महिला ने पड़ोसी गांव के युवक के खिलाफ नामजद तहरीर रूदौली कोतवाली में देकर कार्यवाही की मॉग की है
बताया जाता है कि खेत में मवेशियो के घास काटने गई महिला को अकेला पाकर पडोसी गांव के युवक ने जबर्दस्ती दुष्कर्म किया महिला द्वारा शोर मचाये जाने पर जब उसका पुत्र व् देवर मौके पर पहुचे तो युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गया मामला रूदौली कोतवाली क्षेत्र के नैपुरा मजरे एक गांव का है जहा पर पीडिता ने रूदौली कोतवाली में तहरीर दी है आरोप है कि वह शाम छः बजे जानवरो के लिए घास काटकर घर आ रही थी तभी अचानक पड़ोसी गांव मुतौली मजरे अख्तियारपुर निवासी मंगल पुत्र बहादुर ने पकड़ कर धान के खेत में खींच लिया और जबर्दस्ती दुराचार किया शोर मचाने पर पुत्र व देवर के आ जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया महिला ने रूदौली कोतवाली पहुँचकर तहरीर दी है अभी तक युवक की गिरफ़्तारी नहीं हुई है हालाकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से कतरा रही है और तहरीर न मिलने की बात कर रही है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ