अमरजीत सिंह
फैजाबाद:ओवरब्रिज के बगल से निकलने वाली सर्विस रोड 1500 मीटर तक का है बुरा हाल ऐसा लगता है कि गड्ढे में रोड़ है या रोड़ में गड्डा बताते चले कि लगभग 8 साल पहले 4 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया गया था और इस रोड़ पर कई सारे ओवरब्रिज भी बनाये गए है और उसके बगल से सर्विस रोड भी निकाली गई लेकिन जबसे यह रोड़ बनाया गया है तब से लेकर आज तक जैसे जैसे गड्डा पहले थे वैसे गड्डा आज भी है 4 लेन बनाने वाली कंपनी HCC ने 4 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग बना तो दिया लेकिन जितनी भी सर्विस रोड थी उनमे कोई कोई बनाया और कोई कोई नही बनाया और जैसे तैसे कर के बना के भाग गई तब से लेकर आज तक सर्विस रोड की न मरम्मत हुई है और न ही इसका कोई पुरसाहाल है भेलसर के ओवरब्रिज से निकलने वाली सर्विस रोड आज उधर से साईकल निकालना भी दूभर हो जाता है वही मदद अली का पुरवां से लेकर दलसराय चैराहा तक 1500 मीटर की सर्विस रोड पर आज चलना दूभर हो रहा है सड़को में बड़े बड़े गड्डा हो चुके है बारिश के समय इस रोड पर चलना बहुत मुश्किल हो जाता है यह रोड़ अपने खस्ताहाल फटेहाल होने का रोना रो रही है लेकिन कोई भी ज़िम्मेदार अधिकारी इस सर्विस रोड का कोई ध्यान नही दे रहा है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ