अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद ने धरना देकर किया प्रर्दशन
गोंडा। फ़िल्म पद्मावती में महारानी पद्मावती सहित कई अन्य कैरेक्टरों के चरित्र को इतिहास के साथ छेड़ छाड़ कर, तथ्यों से परे अमर्यादित व आपत्तिजनक चित्रण किये जाने के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद द्वारा गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा पर धरना दिया गया। धरने के बाद वहां से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद नगर मजिस्ट्रेट को प्रधान मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा गया। इसका नेतृत्व परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश ंिसह ने किया। कार्यक्रम का संयोजन परिषद् के प्रदेश सचिव सुभाष सिंह ने किया।
अपने सम्बोधन में अवधेश सिंह ने कहा कि मेवाड ़की महारानी पदमावती ने 16 हजार नारियों के साथ जौहर व्रत लिया था। इसे संजय लीला भंसाली द्वारा फिल्म में अर्मयादित ढंग से दर्शाकर पूरे क्षत्रिय समाज का अपमान किया है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। प्रदेश सचिव सुभाश सिंह ने कहा कि रानी पदमावती के सम्मान के लिए राजपूत समाज सड़क पर उतर चुका है। जिले के किसी भी टाकीज में फिल्म नहीं चलने दिया जाएगा। सौंपे गए मांगपत्र में फिल्म पदमावती के प्रसारण पर रोक लगाने, फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ पर विधिक कार्यवाही करने, फिल्म के प्रसारण की अनुमति देने वाले सेंसर बोर्ड के अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही तथा लेखक, निर्माता, निर्देशक, समपादक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग शामिल है। इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष डा. आरबी सिंह बघेल, अशोक सिंह, हनुमान सिंह केबी सिंह, माधवराज सिंह, केडी सिंह, अखण्ड सिंह, अमित सिंह, रणंजय सिंह, हरि सिंह बादल, डा. उमा सिंह, डा. एके सिंह, जसवंत सिंह, मुन्नू सिंह, अरविन्द सिंह, अनिल सिंह, संतोश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, सर्वेन्द्र सिंह, आम आदमी पार्टी के अभिशेक गोस्वामी, शिवाकांत, भारतीय जन मानस पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री राघवेन्द्र मिश्र, अनिल मिश्र, अंकिता सोनी, पिंकी, ज्ञानेन्द्र विकंम, उदय चंद्र सिंह, अजय वर्मा, बृजेश ंिसह, हर्शित सिंह, पराग सिंह, अमरपाल सिंह, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ