
निर्माण शुरू होने तक जारी रहेगा अनशन
गोण्डा। सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक युवक विगत दो दिनों से कौड़िया थाने के तिराहे पर आमरण अनशन पर बैठा है। उसका कहना है कि निर्माण शुरू होने तक अनशन जारी रहेगा। इसके लिए जान भी चली जाये तो मुझे कोई चिन्ता नही है।
अनशन पर बैठे युवक समीम अहमद उर्फ भगत सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा एसडीएम सदर को प्रार्थना पत्र देकर अवगत करा दिया गया है। जब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही होगा हम अनशन पर बैठे रहेंगे इसके लिए मेरी जान भी चली जाये तो मुझे कोई गम नही है। पत्र में कहा गया है कि सड़क की हालत खराब होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं भी होती है। लेकिन अनशन पर बैठे युवक का हाल लेने की बात कौन कहे कोई भी जिम्मेदार वहाँ तक झांकने भी नही गया। सूत्रों की बात पर भरोसा करें तो युवक की हालत अब बिगड़ने लगी है।
कौड़ि़या बाजार से आर्यनगर तक जाने वाले मार्ग की हालत अत्यन्त दयनीय हो गयी है। विगत करीब तीन वर्षों पूर्व यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनायी गयी थी लेकिन निर्माण में इस कदर भ्रष्टाचार हुआ कि जिम्मेदार पूरी दाल ही पी गये। बाद में इस सड़क निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी को दे दिया गया और इसके लिए धन भी आवंटित कर दिया गया। बरसात में विभाग द्वारा सड़क का चैड़ीकरण कर साइड बना दी गयी और सड़क पर पत्थर डालकर रोलर चला दिया गया, तब से करीब चार माह बीतने को सड़क के नुकीले पत्थर राहगीरों के लिए परेसानी का कारण बन गये है। इसके निर्माण की मांग को लेकर कुछ समाज सेवियों द्वारा विरोध स्वरूप गोण्डा-बहराइच राजमार्ग जाम कर धरना प्रदर्शन भी किया गया जिम्मेदारों ने सड़क तो नही बनवाई लेकिन प्रदर्शन करने वालों पर मुकदमा जरूर दर्ज करा दिया। हालत यह है कि आर्यनगर से कौड़िया तक की सड़क पर यदि कोई बड़ा वाहन गुजर जाता है तो धूल अन्य राहगीरों को अपने आगोश में ले लेती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ