राकेश गिरी
बस्ती । बस्ती जिले में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना में घोटाला करने के आरोप में दो जिला उद्यान अधिकारी समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बताते चले कि सत्र 14- 15 व 16 -17 में योजना के तहत जिले के किसानों के खेतो में ड्रीप सिंचाई योजना में लाभ देने के लिए करीब 88 लाख रुपए रिलीज हुए थे। इसमे किसानों के अंशदान के9 भी शामिल कर लिया जाय तो यह राशि 1 करोड़ से अधिक हो जायेगी ।
ट्रेनी आई ए एस चंद्रमोहन गर्ग के जांच में ड्रीप सिंचाई के लिए लगने वाले स्प्रिंगलर व पाइप खेतों की बजाय कागज में लगे पाए गए। मामले में संलिप्त लोंगो के खिलाफ जिला उद्यान अधिकारी मुन्ना यादव की शिकायत पर कोतवाली बस्ती रिपोर्ट दर्ज किया गया है ।
इस मामले में तत्कालीन उद्यान अधिकारी लाल बहादुर मौर्या, तत्कालीन जिला उद्यान अधिकारी राजमणि शर्मा, पटल बाबुज
तजव मनोज श्रीवास्तव और सप्लायर फर्म के खिलाफ गबन की रिपोर्ट दर्ज की है।
जिला उद्यान अधिकारी मुन्ना यादव ने बताया कि योजना में गड़बड़ी के बाद आरोपियो ने योजना से जुड़े सारी फाईल भी गायब है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ