अमरजीत सिंह
फैजाबाद : रुदौली तहसील क्षेत्र के गेरौड़ा गॉव मे गंगा जमुनी तहजीब पर शनिवार को हिन्दु मुस्लिम भाई चारा सम्मेलन सम्पन्न हो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी हीरालाल यादव रहे सभा का अध्यक्षता सैय्यद रिजवान रसूल व संचालन ऐजाज अहमद ने की
शनिवार को रुदौली तहसील क्षेत्र के गेरौड़ा गॉव में उजेर अहमद व माजिद अली की अगुवाई में हिन्दू मुस्लिम भाई सम्मेलन हुआ मुख्य अतिथि फैजाबाद अम्बेड़कर नगर एमएलसी हीरालाल यादव रहे सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने महगाई भष्ट्राचार सहित कई मुद्दों पर चर्चा की साथ ही मौजूदा सरकार को हर मोर्चे पर बिफल बताया उसके बाद काग्रेसी नेता कारिब करनी ने कहा कि हरदोई की जितनी मस्जिदे है वो राजा टिकैत की बनवाई है अगर रुदौली में हनुमान मंदिर बना है इसी कड़ी
समाजवादी पाट्री के छात्र सभा के अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि जैसे नागपुर में आरआरएसएस गरम होती है तो दिल्ली सरकार गर्म होती है उसी प्रकार जब अयोध्या गर्म होती है तो रुदौली भी गर्म होती है सिर्फ समाजवादी ही एक ऐसी पार्टी है जो हिदू मुस्लिम एकता ही बात करती है
सपा के पूर्व बिधायक अब्बास अली जैदीं रुश्दी मियां ने कहा कि,आज ऐसे मौके पर ज़रूरत है कि उन गलत फहमियों को दूर किया जाए और आपस मे भाई चारे के साथ रहना चाहये जब इस देश को आज़ादी के लिए खून की ज़रूरत थी तो हमारे आबो अजदाद ने आगे बढ़ कर अपने खून का नज़राना दिया है और कहा कि अगर हिन्दुस्तान मे कश्मीर से हिन्दू बाहर निकाले जा रहे थे तो मुसलमान को कंधे से कंधा मिला चलना चाहिए था लेकिन ऐसा नही हुआ जिसका उदाहरण गुजरात है अगर हम हिन्दुओं का साथ दिया होता तो गुजरात दंगे में आसू बहाने वालों हिन्दू ही होते और कहा कि अगर ऑख के ऑख फोड़ने का सिलसिला जारी रहा तो देश अंधा होने से कोई रोक नही सकता है सभा को अमर नाथ यादव,अतीक खॉ,जय सिंह राना,अनुराग सिंह सहित लोगों ने सम्बोधित किया कार्यक्रम में आए अतिथि गणों ने सम्मेलन की सरहना की और तहे दिल से मुबारक बाद दिया
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो.अली,सीवन प्रधान मो.अतहर बाजिदपुर प्रधान कय्यूम,कोपेपुर प्रधान प्रतिनिधि बब्लू खॉ,मुकीम अहमद, सिराज,श्रीनाथ,सहित लोग मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ