गोण्डा:सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय गोण्डा में 12 अक्टूबर को छात्रपरिषद का गठन हुआ इस अवसर पर शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज, गोण्डा के प्राचार्य डा0 एस0एन0 चतुर्वेदी ने छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठा एवं गोपनीयता कीशपथ दिलायी ।
उन्होंने कहा महाविद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति के सोपान पर अग्रसर हो रहाहै हमारी शुभ कामनाएं इस महाविद्यालय के साथ है। छात्राओं को परिषद का बैचपहनाने के बाद संस्थापिका डा0 कृष्णा सिन्हा जी ने कहा कि छात्र परिषद से उन्हें कईअपेक्षाएं है वे आशा करती है कि गत वर्षो की तरह छात्राएं उनका दाहिना हाथ बनकरकार्य में सहयोग करेंगी ।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय गीत की प्रशंसनीय प्रस्तुति रही संगीत विभागकी छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया उक्त कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कंचन पाण्डेय एवंसुश्री दीप्ति ने किया तथा इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाएं एवंमहाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।
ये बने पदाधिकारी
छात्र परिषद में चयनित छात्राएं क्रमसः नीतू मिश्रा कैप्टन, शुभ्रा मिश्रा वाइस कैप्टन, कोमल कसौधन छात्र परिषद सदस्य, साधना सिंह , अवन्तिका शुक्ला, दिव्यासोनी, शिवानी गुप्ता सुप्रिया सिह, सिखा तिवारी, हसीन जहां , प्रांजलश्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ