सुनील गिरी
हापुड़ : केंद्र व प्रदेश सरकारें किसानों के लिए नई योजनाएँ लाकर किसानों को फसल के उचित दाम दिलाने का अथक प्रयास कर रही है । वही दूसरी तरफ सरकारी अधिकारियों की लापरवाही किसानों पर भारी पड़ रही है । जी हाँ ताजा मामला हापुड़ का है हापुड जनपद में सैकड़ों किसानों ने गढ़ रोड मंडी के सामने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया । किसानों का आरोप है कि मंडी के अंदर धान क्रय केंद्र पर किसानों को धान की फसल का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है ।
क्रय केंद्र के अधिकारी अपनी मनमानी के चलते कभी भी मूल्य को कम कर देते है जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है जबकि हापुड की आसपास की मंडियों में अधिक मूल्य पर धान खरीदा जा रहा है। मूल्य कम करने के विरोध में सैकड़ों किसानों ने हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची एसडीएम का किसानों ने घेराव कर लिया और जमकर नारेबाजी की । एसडीएम का घेराव होने के बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को शांत कराया । अधिकारियों ने कैमरे पर बोलने से तो इंकार किया मगर कहा कि किसानों से बात कर जल्द ही समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया । वहीं किसान नेता का कहना है किसानों की इस समस्या को मुख्य मंत्री को अवगत कराकर जल्द निस्तारण कराया जायगा ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ