Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती :किसान सम्मेलन से तय होगा हर्रैया का विकास :चन्द्र मणि पाण्डेय


राकेश गिरी 
बस्ती । विशेषरगंज  बाजार में व युनिक एकेडमी केटी पब्लिक एंगलों साइंस पं परमेश्वर मिश्र इण्टर कालेज शहीद भगतसिंह स्कूल  में सम्पर्क करते हुए किसान सम्मेलन के आयोजक रालोद नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि  किसान सम्मेलन हर्रैया के राजनीति में बड़ा परिवर्तन लायेगी   उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में माननीय जयन्त जी के आलावा प्रदेश अध्यक्ष डा मसूद व अन्य पदाधिकारी सहभाग करेंगे व जनता को किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नीतियों रीतियों वह कार्ययोजना से अवगत करायेगे उन्होंने कहा कि जब जनता यह समझ जायेगी  कि हमारा हित गांव गरीब किसान के विकास से है न कि जाति-धर्म के राजनीति से तो वह एक बार पुनः जाति धर्म के ठेकेदारों को दरकिनार कर रालोद के जय जवान जय किसान के नारे को अपनायेगी और आने वाले दिनों में किसान हितैषी सरकार का गठन कर हर्रैया सहित पूरे सूबे के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी उन्होंने ने जन समर्थन मांगते हुए लोगों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का अपील किया इस मौके पर उमानाथ द्विवेदी राम किशोर पटेल आदित्य द्विवेदी कप्तान बर्मा पृथ्वीराज चौहानआशुतोष पाण्डेय संदीप यादव बृजेश यादव दीपक तिवारी राजेश सिंह राजेश पाण्डेय हनुमान बर्मा अभिषेक शर्मा विवेक पाण्डेय नवीन पाण्डेय अतुल पाण्डेय गणेश पाण्डेय अखिलेश बर्मा पवन बर्मा व अनीश पाण्डेय के अलावा सैकड़ों किसान नौजवान मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे