Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

इलाहाबाद हाईकोर्ट से प्रतापगढ को किया जाय सम्बद्व मॉग को लेकर न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता




शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । जूनियर बार एशोसिएसन पुरातन के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं की एक बैठक बार कार्यालय पर अध्यक्ष रोहित शुक्ल व संचालन महामंत्री जयप्रकाश मिश्र जेपी ने किया । बैठक में जनपद प्रतापगढ को माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ से हटाकर इलाहाबाद उच्चन्यायालय  से सम्बद्व किए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई । अधिवक्ताओं ने कहा कि सस्ता एंव सुलभ न्याय की दृष्टि से ग्राम न्यायालय व आउट लाइन कोर्ट की स्थापना हो रही है, जो न्यायहित में अच्छा कदम है ।इसी परिपेक्ष में जनपद प्रतापगढ से लखनऊ की दूरी 200 किमी है, जबकि इलाहाबाद 60 किमी है । अधिवक्ताओ ने कहा कि इलाहाबाद कमिश्नरी के अंर्तगत आने वाले सभी जिले मा हाईकोर्ट से सम्बद्व है प्रतापगढ के आलावा । उक्त प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं ने प्रत्येक शनिवार की भॉति आज भी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट इलाहाबाद व प्रदेश के मुख्यंमत्री से उपरोक्त मॉगे जनहित व न्यायहित में माने जाने की मॉग की गई ।मॉग के प्रस्ताव का ज्ञापन जनपद न्यायधीश व डीएम को सौप कर न्यायिक कार्य से पूर्ण रुप से विरत रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे