सुनील गिरि
हापुड़ :जनपद हापुड़ में आज मेरठ हापुड़ के बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने रेलवे लाईन पर बने ओवर ब्रज का उद्घाटन कर किया छेत्र के लोगो को समर्पित ओवर ब्रज चालू होने पर छेत्र के व्यापारी व आम लोगो ने जताया सांसद का आभार इस ब्रज के निर्माण को लेकर सांसद ने लोक सभा मे कई बार की थी मांग ।
आपको बतादे इस ब्रज का निर्माण कार्य 01 जनवरी 2014 को शुरू किया गया था जिसका आज मेरठ हापुड़ के सांसद व विधायक हापुड़ ने फीता काट कर चालू करा दिया जब से ब्रज का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो रेलवे फाटक से वाहनों व लोगो का आवागमन बन्द कर दिया गया था जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि देहात छेत्र का शहर से कनेक्शन खत्म हो चुका था लोगो को शहर आने के लिए लोगों को करीब 10 किलोमीटर का चक्कर लगा कर आना पड़ता था जिससे व्यपारियो को अपना व्यपार करने में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था जो अब ब्रज चालू होने से व्यापार में उछाल आयेगा ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ