सुनील गिरि
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में नही है बदमाशो में पुलिस का खोफ दुकान बंद कर घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने की लूट, लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी के सर पर किये रॉड से वार घायल व्यापारी को ग्रामीणों ने कराया हापुड़ के निजी अस्पताल में भर्ती व्यापारी की हालत नाजुक पुलिस जांच में जुटी ।
आपको बतादे की जनपद हापुड़ ने आये दिन लूट हत्या जैसी संगीन अपराध होते रहते है बदमाशो का पुलिस को खुला चेलेंज है कि हम यू ही घटाने करते रहेगे तुम हमारा कुछ नही बिगाड़ सकते ताजा मामला हापुड़ जनपद के थाना बाबूगढ़ के गांव बढगपुर का है जहाँ एक सर्राफा व्यपारी अपनी दुकान बंद कर अपने घर के लिए निकला लेकिन घर पहुचने से पहले ही बदमाशो ने उसकी बाइक को रोक लिया और उससे बेग छीनने लगे जिसका व्यपारी ने विरोध किया तो बदमाशो ने व्यपारी की सर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया और सोने चांदी के आभूषण सहित दिन भर की दुकानदारी के पेसो के साथ साथ व्यपारी की बाईक व मोटरसाइकिल भी लूट कर ले गए ग्रामीणों ने घायल को तुरंत हापुड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत अभी चिन्ता जनक बनी हुई है वही घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस भी मोके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है पुलिस के अधिकारी घटना को लेकर जल्द खुलासे की बात भी कर रही है अब देखने वाली बात ये होगी जी पुलिस इस घटना का खुलासा कब तक करती है और बदमाशो को सलाखों के पीछे भेजती है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ