Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ:साथी पर हुए जानलेवा हमले के विरोध मे दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता




सौपा ज्ञापन, डीएम कार्यालय पर बैठे धरने पर
मामले को प्रभारी डीएम ने लिया गम्भीरता से दर्ज करवाई रिर्पोट 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । अधिवक्ता साथी पर हुए जानलेवा हमला के विरोध में शुक्रवार को भी अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठ गये । आखिरकार प्रभारी डीएम ने मामले को गम्भीर से लेते हमले का मुकदमा दर्ज करवा दिया तब अधिवक्ताओ ने धरना समाप्त किया । बतादे कि पूर्व शाशकीय अधिवक्ता शेख बदरूद्दीन पर पडोसियों द्बारा किए गये जान लेवा हमले के विरोध में गुरूवार को जूनियर बार एशोसिएसन पुरातन के अध्यक्ष रोहित शुक्ल व महामंत्री जय प्रकाश मिश्र जेपी के नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने गुरूवार को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए साथी पर हुए हमले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ताओ का उत्तपीडन बर्दाश्त नही किया जायेगा ।
उक्त प्रकरण में पुलिस शीघ्र कार्यवाही नही की तो आन्दोलन की मुहीम तेज होगी । जिसके क्रम मे शुक्रवार को पुलिस की रवैया से क्षुव्ध वकीलो ने जूबाए अध्यक्ष व महामंत्री जयप्रकाश मिश्र के नेतृत्व में न्यायिक कार्य से विरत रहने का ज्ञापन सौपते हुए डीएम कार्यालय पर अधिवक्ता साथिओं के साथ धरने पर बैठ गये । प्रभारी डीएम/ सीआरओ राम सिह वर्मा  ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए उक्त प्रकरण में मुकदमा दर्ज करवा तब अधिवक्ताओं ने धरना समाप्त किया ।इसके पूर्व जुबाए कार्यालय पर हुए बैठक में अधिवक्ताओ ने कहा कि प्रशासन अधिवक्ताओ की हितों की अनदेखी कर रहा है, जो बर्दाश्त से बाहर है ।इतना ही नही साथियों के उत्तपीडन के प्रकरण में पुलिस चुप्पी साधे रहती है ।जो न्यायोचित नही है ।इस दौरान सीनीयर बार अध्यक्ष जवाहर लाल द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र शुक्ल, इबरार जहानिया, अनूप शुक्ल, विद्यासागर शुक्ल, नीरज राय, नीरज त्रिपाठी, शिवेश शुक्ल, ओम प्रकाश, राघवेन्द्र प्रताप सिह, पवन मिश्र, अंजनी सिह बाबा, विनय सिह, समेत सैकडो अधिवक्ता मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे