हालत नाजुक ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज
पुलिस ने मामला दर्ज कर सुरु की जाँच
अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर । इंसान इतना सम्बेदन शून्य हो सकता है इसकी कल्पना नहीं की जा सकती । तजा मामला जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की है जिसे सुनकर कोई भी हैरान हो जायेगा । कोतवाली नगर छेत्र के मोहल्ला तुलसीपार्क में एक निजी स्कुल संचालक आरके बोस के घर में उसी की नोकरानी की 14 वर्षीय लड़की निकिता जो उसी के स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा थी उसे घर के आँगन में दो लोगों ने डीजल डालकर आग लगा दिया । निकिता जलती हुई चिल्लाई तो शोर सुनकर उसकी माँ व आस पास के लोग दौड़कर पहुंचे और आग को किसी तरह बुझाया तब तक वह बुरी तरह जल चुकी थी । गंभीर हालात में जिला मेमोरियल चिकित्सालय में ले गए । हालात गंभीर देखते हुये डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया । जहाँ वह जिंदगी की जंग लड़ रही है ।
जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर के बीचो-बीच मोहल्ला तुलसी पार्क में शारदा पब्लिक स्कूल स्थित है जिसके प्रबंधक आर के बोस के घर में काम करने वाली नौकरानी सुनीता की 14 वर्षीय पुत्री निकिता को कुछ लोगों ने गुरुवार की रात तेल डालकर जला दिया तथा मारने का प्रयास किया । दरअसल सुनीता बीते कई वर्षों से शारदा पब्लिक स्कूल में बतौर आया काम करती है और स्कूल का समय समाप्त होने के बाद प्रबंधक आर के बोस के घर का काम करती है तथा रात में अपनी पुत्री अनीता के साथ वहीँ रहती है । उसके पति की मौत काफी समय पहले हो चुकी है । निकिता उसी स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है । बुधवार की रात में निकिता के ऊपर उस समय में डीजल डालकर जला दिया गया जब वह बाथरुम गई थी । जलते हुए शोर मचाया तो उसकी मां दौड़कर आई और किसी तरह आग को बुझाया तब तक आसपास के लोग भी इकट्ठा हो चुके थे । सभी की मदद से नेता को जिला मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर देते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया यहां पर निकिता जिंदगी से जंग लड़ रही है । पीड़िता की माँ सुनीता ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है । यहाँ यह जानना जरूरी होगा कि सुनीता अपनी पुत्री निकिता को साथ लेकर अपने मालिक आर के बोस के साथ गोरखपुर दशहरा की छुट्टी में गई हुई थी और बुधवार की रात में वापस आई थी । कुछ ही देर बाद यह घटना घटित हुई । पुलिस ने मौके से निकिता की डायरी व कुछ पेपर इकट्ठा किए हैं साथ ही फॉरेंसिक टीम में मौके पर नमूने एकत्रित किए हैं । विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार के अनुसार सुनीता काफी टैलेंटेड छात्रा थी । पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद व गायन में भी वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करती थी जिसके लिए उसे कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है । पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार का कहना है कि निकिता को उसी के आँगन में तेल डालकर जलाया गया है और जिस जगह पर घर के आंगन में उसे जलाया गया वहां पर बाहर से कोई जा नहीं सकता । इससे स्पष्ट होता है कि घर के अंदर का कोई ब्यक्ति इस घटना में शामिल हो सकता है । फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए अपनी तफसीस से आगे बढ़ा रही है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ