Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती :शौचालय योजना को विभाग के ही कर्मचारी लगा रहे पलीता


राकेश गिरी 
बस्ती  ।  बस्ती जिले में केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई शौचालय योजना को विभाग के ही कर्मचारी पलीता लगा रहे हैं। इसका खुलासा जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक के दौरान हुआ।  जिम्मेदार ग्राम विकास अधिकारियों और सहायक खंड विकास अधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए 1 सप्ताह के भीतर लक्ष्य के अनुरूप काम कराने का टास्क दिया है। इससे पहले समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरविंद पांडे को ग्राम पंचायत अधिकारियों ने  संसाधनों के कमी का रोना रोते हुए कार्य में धीमी रफ्तार की वजह गिनाई  तो नाराज मुख्य विकास अधिकारी ने फटकार लगाते हुए 3 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निलंबित और 3 सहायक खंड विकास अधिकारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के मंशानुसार शौचालय निर्माण की प्रगति बहुत धीमी चल रही थी जिससे ओडीएफ करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है प्रधानमंत्री का निर्देश है कि अगले दो अक्टूबर तक जिले के सभी गावों को ओडीएफ घोषित करना है इसे ध्यान में रखते हुए सभी जिम्मेदार कर्मियों को चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप काम करने का निर्देश दे दिया गया है इसके अलावा दिन-प्रतिदिन की समीक्षा के लिए चार तहसीलों में जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है जो रोज शाम को प्रगति लेकर अधिकारियों को सूचित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे