Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:नगर पंचायत के पहले समाधान दिवस मे गंदगी और जलभराव की उभरी समस्याएं


सप्ताह भर के भीतर निस्तारित हो समस्यायें-एसडीएम

लालगंज प्रतापगढ़। नगर पंचायत के पहले समाधान दिवस मे गुरूवार को नगरीय अंचल मे सार्वजनिक संस्थानों मे गंदगी तथा गंदे जल के जमाव जैसी समस्याओं का अम्बार दिखा। तहसील सभागार मे समाधान दिवस मे अधिवक्ताओं ने तहसील पार्क तथा नाली मे गंदगी के साथ सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई को लेकर शिकायती पत्र सौंपा। इस पर एसडीएम कोमल यादव के निर्देश पर नगर पंचायत की ईओ विजय बहादुर यादव ने शुक्रवार से तीनों समस्याओं के समाधान के लिये विभागीय कार्रवाई शुरू कराये जाने की बात कही। कस्बे के राकेश मिश्रा ने पेयजल टंकी से आधे कस्बे मे पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति न होने की शिकायत दर्ज करायी। कस्बे के व्यापारियों ने इंदिरा चैक पर रोडवेज बसों तथा डग्गामारी से अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जतायी। इस पर एसडीएम ने कोतवाली पुलिस को तलब कर फटकार लगाते हुये तहसीलदार को रोडवेज के एआरएम को भी कार्यवाही के लिये पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये। घुइसरनाथ रोड के राकेश शुक्ला ने सड़क किनारे मोरंग मण्डी तथा अवैध बसों के ट्रांसपोर्ट संचालन की शिकायत दर्ज करायी। नेताजी पुरम के टीपी यादव ने भी मोहल्ले मे जलजमाव की समस्या से कठिनाई को लेकर सामूहिक शिकायती पत्र दिया। कस्बे के आईपी मिश्रा ने रजिस्ट्री कार्यालय से जुडने वाली सडक पर जलजमाव दूर किये जाने को लेकर सामूहिक शिकायती पत्र एसडीएम को सौंपा। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर मार्ग पर भी गंदगी व नाली चोक किये जाने की शिकायत सामने आयी। मनीपुर निवासी राजेश तिवारी व विभाकर शुक्ल ने दीवानी रोड से गांव के अंदर सडक पर गडढो व जलजमाव की शिकायत रखी। लालगंज कालाकंाकर रोड तथा जलेशरगंज रोड पर तिराहे से रोडवेज डिपो तक नाली चोक होने से गंदगी तथा जलजमाव को लेकर भी लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। एसडीएम ने नगर पंचायत विभाग को स्वास्थ्य एवं पुलिस तथा जल निगम विभाग से समन्वय कर सप्ताह भर के भीतर शिकायती पत्रों के समाधान का निर्देश दिया। इस मौके पर तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय, ईओ नगर पंचायत विजय बहादुर यादव, नायब तहसीलदार सुशील कुमार, आरके रामलोचन त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक मयंक चतुर्वेदी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे