Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:मिशन इन्द्रधनुष में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी:डी.एम.


खुर्शीद खान 
सुलतानपुर। जिलाधिकारी हरेन्द्र वीर सिंह ने सभी सम्बन्धित को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर श्थिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी उपजिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों में खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ प्रतिदिन समीक्षा कर सी.एम.ओ. के माध्यम से रिर्पोट उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रट में मिशन इन्द्रधनुष अभियान के सम्बन्ध में बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का शुभारम्भ 08 अक्टूबर को प्रातः किया जायेगा। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों,ग्राम प्रधानों से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जागरूकता हेतु 09 अक्टूबर को बच्चों की रैली निकलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपजिलाधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि लेखपाल तथा ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मौके पर उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वह इस अभियान में अपने अधीनस्थ कोटेदारों को सहयोग के लिये लगायें।  इसी प्रकार जिला कार्यक्रम अधिकारी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सी.एम.ओ. को निर्देशित किया कि वे प्रचार प्रसार हेतु बैनर व पोस्टर 08 अक्टूबर तक प्रभारी चिकित्साधिकारियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वे आई.एम.ए. , व्यापार मण्डल, एन.वाई.के. तथा रोटरी क्लब, लायन्स क्लब आदि स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक कर उनका सहयोग प्राप्त करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि माइक्रो प्लान की प्रति आज ही जिला कार्यक्रम अधिकारी , डी.एस.ओ. , डी.डी.ओ., व बी.एस.ए. को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि मिशन इन्द्र धनुष कार्यक्रम की उच्च स्तर पर समीक्षा की जा रही है। इस कार्यक्रम को माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रमुखता दी गयी है। उन्होंने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को अभियान के रूप में लिया जाय तथा शतप्रतिशत योगदान सुनिश्चित किया जाय। 
    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रविवार को भी ब्लाक कार्यालय खोलेगें तथा मिशन इन्द्रधनुष अभियान में अपना व अपने स्टाफ का पूर्ण सहयोग देंगे। बैठक का संचालन करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सी.वी.एन. त्रिपाठी ने सभी विभागों के अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुये कहा कि सभी के सहयोग से ही इस अभियान को पूर्ण किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभियान 09 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक 08 अक्टूबर को प्रातः होगा। उन्होंने बताया कि बुधवार व शनिवार को छोड़कर अभियान के प्रत्येक दिन टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में 13487 बच्चों का चिन्हीकरण किया गया है। जो पूरी तरह प्रतिरक्षित नहीं है। इन सभी बच्चों को 09 प्रकार के टीके लगाये जाने हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी बच्चे को पूर्व में कोई टीका लगा है तो वह टीका नहीं लगेगा। उन्होंने बताया कि अभियान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। बैक्सीन की व्यवस्था सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर की जा चुकी है।इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आनन्द किशोर ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अर्न्तगत कुल 1713 सेशन चलेगें तथा 241 टीमें बनायी गयी हैं। प्रत्येक टीम में एक ए.एन.एम. ,एक आंगनवाड़ी व एक आशा को लगाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे