खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।चांदा क्षेत्र के कोइरीपुर नगर पंचायत का दो दिवसीय ऐतिहासिक मेला सकुशल संपन्न।97 वे वर्ष का यह मेला क्षेत्र का ऐतिहासिक मेला के रूप में मनाया जाता है जिसमे तीन जनपदों के लोग आते है आश्विन मास की पूर्णिमा को विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है पहले दिन मेघनाथ व रावण वध होता है ।दूसरे दिन भरत मिलाप का आयोजन रहता है जिसमे रात में झांकिया निकलती है इस वर्ष 12 मनमोहक झाकिया निकली जिनमे सभी झाकिया अपने आप के आकर्षण का केंद्र रही इन झांकियो को रामलीला समिति कोइरीपुर द्वारा पुरष्कृत किया गया प्रथम पुरस्कार फ्रिज भारत मौर्या की झांकी को जिला पंचायत सदस्य उदय चन्द यादव भीम के द्वारा दी गयी दूसरा पुरस्कार वाटर प्यूरी फायर रामपाल गौतम की झांकी को विधायक प्रतिनिधि राकेश दुबे द्वारा दी गई ।तृतीय पुरस्कार साईकिल दारा मोदनवाल की झांकी को दी गई चतुर्थ पुरस्कार बखारी बबलू चौरसिया की झाकी को व बाकी आठ झांकियो को सांत्वना पुरस्कार के रूप में फर्राटा पंखा दिया गया । इस अवसर पर रमापति मौर्या मंडल अध्यक्ष भाजपा बृजेश मिश्र चंद्र कान्त बरनवाल जगन्नाथ अग्रहरि शेषमणि मिश्र सुनील जायसवाल अखिलेश अग्रहरि सुधीर साहू पन्नालाल जीतेन्द्र सोनू बरनवाल अमित जायसवाल राम शिरोमणि मौर्या ओम प्रकाश मौर्या विवेक पाण्डेय सौरभ साहू खन्ना साहू प्रेम सागर घन श्याम अग्रहरि विकाश मिश्र विपिन तिवारी अखंड सिंह सुशील सिंह संजय शुक्ल राजेश जायसवाल सहित रामलीला समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।पुलिस प्रशासन का भी मेला सकुशल संपन्न कराने में विशेष सहयोग रहा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ