अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद :रौनाही थाना क्षेत्र के एक गांव में दीपावली की रात बाँके के बल पर दलित किशोरी को अगवा कर दुराचार करने वाले आरोपी को अब तक नहीं गिरफ्तार करने तथा उसके पिता तथा घटना के सह आरोपी ग्राम प्रधान को पैसा ले कर थाने से ही जमानत दे देने से नाराज भाजपा नेताओं ने आज एस एस पी से मिल एस ओ रौनाही की शिकायत की जिस पर एस एस पी ने सी ओ सदर को मामले की जांच सौप तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौपने को कहाँ।।
विधायक रामचन्दर यादव व सांसद विनय कटियार के प्रितिनिधि आदित्य नारायण मिश्र के नेतृ तत्त्व मे सुनील शास्त्री व खुन्नु पाण्डेय ने एस एस पी सुभाष सिंह बघेल से मिल कर एस ओ रौनाही अजीत सिंह पर आरोप लगाया कि आरोपी प्रधान सहदेव यादव को व दीपावली की रात डेम्वा घाट पर नरबलि का प्रयास करने वाले पकड़े गए तांत्रिको को छो ड ने के एवज मे भारी धन राशि प्राप्त की।तथा थाना रौनाही भ्रस्टाचार का अड्डा बन गया है।शिकायत से नाराज एस एस पी ने एस ओ की जांच शीघ्र करा कर करवाई की बात कही


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ