गोंडा। भाई के साथ किताब लेने निकलीं दो बहनों की रोडवेज बस से कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मोटर साइकिल चला रहा भाई भी घायल हो गया। दोनों इंटर की छात्राऐं थीं। दो बहनों की मौत की खबर के बाद गांव में मातम छा
गया। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम गडवारा निवासी बाबूराम तिवारी की दो पौत्रियंा मुद्रिका तिवारी 17 वर्ष एंव सुब्बी तिवारी 18 वर्ष अपने भाई गणेश तिवारी के साथ बाइक से करनैलगंज बाजार से किताब लेने जा रहीं थी। वहीं गांव से करीब दो किलोमीटर दूर धौंरहरा चैराहे के तीब्र मोड़ पर सामने से तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने बाइक को ठोकर मार दी। जिससे
दोनों बहनें बाइक से गिर गईं। उनके गिरते ही बस की पिछली पहिया से दोनों कुचल गईं। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तथा भाई गणेश तिवारी भी घायल हो गया। रोडवेज बस चालक ने बस को भगाने का प्रयास किया मगर रेलवे का फाटक बंद होने के कारण वह बस को खडी करके फरार हो गया। बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दोनांे बहने क्षेत्र के किसान इंटर कालेज में कक्षा 12 की छात्रायें थीं। तथा भाई के साथ किताब लेने के लिए करनैलगंज बाजार को जा रहीं थी। दोनों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातमी माहौल हो गया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। कोतवाल सदानन्द सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर परिजन अरविन्द तिवारी की तरफ मिली है जिसपर बस चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ