खुर्शीद खान
सुलतानपुर ।जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विकास कार्यों को पूरी गम्भीरता से लेते हुये समय से शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण न करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में शतप्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी विभागीय समीक्षा प्रत्येक माह की 03 तारीख तक अनिवार्य रूप से कर लें, जिससे जिला स्तरीय बैठक में पूर्ण जानकारी सम्बन्धित अधिकारी दी जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासन द्वारा निर्धारित नये प्रारूप पर प्रगति रिर्पोट की ऑनलाइन फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रगति रिर्पोट पर कार्यालयाध्यक्ष द्वारा ही हस्ताक्षर किया जाय। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों तथा उपमुख्य चिकित्साधिकारियों को ब्लाकों का आवंटन करें और उनसे प्रति माह निरीक्षण कराकर रिर्पोट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सी.एम.ओ. स्वयं भी निरीक्षण करें। उन्होंने सी.एम..ओ. तथा मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देशित किया कि चिकित्सालयों में सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायें, यदि कोई दवा उपलब्ध नहीं है तो विभाग के उच्चाधिकारियों को उनकी ओर से प्रतिमाह पत्र भिजवायें। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान परियोजना निदेशक को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन सभी बी.डी.ओ. से टेलीफोन पर वार्ता कर प्रगति रिर्पोट प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जिस ब्लाक की प्रगति खराब पायी जायेगी, सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि किसान पारदर्शी योजना में किसानों के पंजीकरण की प्रगति की स्थिति संतोषजनक नहीं है। इसे गम्भीरता से लेते हुये समय से लक्ष्य पूर्ण करायें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ