Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच द्वितीय चरण में चयनित कृषकों को आज से बटेगा ऋण मोचन प्रमाण पत्र


बहराइच । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित फसल ऋण मोचन योजनान्तर्गत द्वितीय चरण में चयनित कृषकों में से 1000-1000 कृषकों को 06 से 08 अक्टूबर 2017 तक तहसील स्तरीय कैम्प आयोजित कर मंत्री/सांसद/विधायकगण की गरिमामयी उपस्थिति में ऋण मोचन प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा। 
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने बताया कि तहसील महसी में 06 अक्टूबर को तहसील परिसर महसी, तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 06 अक्टूबर को मण्डी शेड मिहींपुरवा, तहसील कैसरगंज में 07 अक्टूबर को तहसील परिसर कैसरगंज, तहसील पयागपुर में 07 अक्टूबर को मण्डी स्थल पयागपुर, तहसील सदर में 08 अक्टूबर को कृषि विज्ञान केन्द्र, बहराइच तथा तहसील नानपारा में 08 अक्टूबर को सहादत इण्टर कालेज नानपारा में तहसील स्तरीय कैम्प आयोजित कर ऋण मोचन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे