Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:प्रधानों ने अपनी मांगों को लेकर भरी हुंकार


अखिलेश्वर तिवारी/शरीफ अंसारी
बलरामपुर/श्रीदत्तगंज । ग्राम सभा से लेकर लोकसभा तक जहां ग्रामसभा एक ऐसी कड़ी है  जिससे देश के विकास की दिशा व दशा तय होती है और ग्राम सभा से लोकसभा तक इसे विकास की कड़ी माना जाता है । बलरामपुर जनपद में हो रहे प्रधानों के उत्पीड़न , विकास कार्य बाधित, व प्रधानों का सरकार और अधिकारियों द्वारा किए जा रहे शोषण से पीड़ित प्रधानों ने श्रीदत्तगंज खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित अपनी समस्याओं का ज्ञापन एडीओ पंचायत बाबूराम पांडे को दिया । ज्ञापन में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधानों के ऊपर लगे प्रतिबंध को समाप्त करने और दिन-ब-दिन ग्राम प्रधानों के अधिकारों का हनन व शोषण पर रोक शामिल है जिसे सरकार द्वारा तत्काल रोका जाए । प्रधान का भत्ता उसके सचिव से कम नहीं होना चाहिए जो असम्मानजनक भत्ता है । ग्रामसभा प्रधान ग्राम सभा की सारी जन समस्याओं को जूझते हुए विकास की ओर गांव को ले जाता है । इसके बावजूद भी ग्राम प्रधानों का शोषण सरकार व अधिकारियों द्वारा करना एक ग्राम सभा के विकास की रफ्तार को कम कर ग्राम सभा के विकास को बाधित करता है । प्रधान सुभाष चंद्र वर्मा ने कहा कि ग्राम प्रधान को अपने हिसाब से काम करने दिया जाना चाहिए । जिसमें पंचायत सचिव पूरी सहभागिता से ग्राम सभा का विकास करने में सहयोग करें ताकि ग्राम सभा के विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ सके ।प्रधान रामफल यादव ने कहा कि प्रधान विकास कार्य करवाता है उसका पैसा पंचायत सचिवों व अधिकारी द्वारा कई कई महीनों तक भुगतान नहीं किया जाता है  जिससे काम करने वाले मजदूरों को किसी तरह प्रधान झेलता है । जिसके कारण मजदूर काम करने को तैयार नहीं है । प्रधान शिव कुमार चौरसिया ने बताया कि जिस प्रकार प्रधानों का उत्पीड़न हो रहा है । प्रधान ना सहयोग करें तो स्वच्छ भारत अभियान पर भी ग्रहण लग सकता है । वही कई प्रधानों ने बताया कि प्रधान निधि खाते में कई महीनों से विकास कार्य के लिए बजट नहीं है । सब प्रधान परेशान हैं कई ग्राम सभाओं में शौचालय का भी बजट आवंटित नहीं हुआ है ।प्रधानों ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज को दिया और अपनी समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समस्याओं के निराकरण करने हेतु मांग की । इस अवसर पर प्रधान रामफल यादव ,   सुभाष चंद्र , सलमान खान , शकील खान , असफाक खान , मुजीबउल्ला खा , शिव कुमार चौरसिया , अब्दुल वाहिद खान , मैनुद्दीन खा , इसराइल , गुलाम मोहम्मद कादरी , कलीम खा , मोहम्मद फजल , राजेश , शौकत अली , सूरज प्रसाद , विनोद ,  तिलक राम सहित तमाम प्रधान मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे