Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच: दहेज लोभियों ने विवाहिता को उतारा मौत के घाट


बहराइच। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार की देर रात मौत हो गई। बेटी की मौत की भनक पाकर पहुंचे पिता ने मृतका के पति, सास व देवर पर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
दरगाह थाने के सालारगंज निवासी राहुल सिंह की 26 वर्षीय पत्नी पूजा की मंगलवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। देर रात मृतका के पिता गुलामअलीपुरा निवासी शिवनाथ सिंह को बेटी पूजा की ससुराल के पड़ोसियों से सूचना मिली कि पूजा की मौत हो गई है। रोते-बिलखते शिवनाथ परिजनों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे। 
पूजा की मौत की वजह पूछे जाने पर बताया गया कि उसे सांप ने डस लिया था। झाड़-फूंक के दौरान उसकी मौत हो गई। शिवनाथ का आरोप है बेटी पूजा को जहर देकर मारा गया है। बेटी की मौत की सूचना भी ससुरालीजनों की ओर से नहीं दी गयी। पूजा के चेहरे व शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं। उन्होंने दामाद राहुल, देवर रजत सिंह और उनकी मां सुशीला पर दहेज में ऑल्टो कार की मांग करने का आरोप लगाया। कार की मांग पूरी न होने पर बीते दो सालों से पूजा को काफी प्रताड़ित किया जाता रहा। 
आरोपित पति राहुल सिंह का कहना है कि पूजा को सांप ने काटा था। इलाज व झाड़-फूंक दोनों कराया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। दरगाह थानाध्यक्ष संजय कुमार दुबे ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी, इसके बाद कार्रवाई होगी। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे