मनीष ओझा
प्रतापगढ । रास्ते के विवाद में हुई मारपीट में 4 लोग घायल हो गये, जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया । घायलो मे दो की हालत नाजुक होने पर चिकित्सको ने उन्हे इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया ।
वीडियो
जानकारी के अनुसार जनपद के कौहण्डौर थाना क्षेत्र के गहरौली गॉव में रास्ते के विवाद में मारपीट हुई जिसमें तौफीक(38) व उसकी पत्नी एंव उसकी भाभी व भायाहू को गॉव के ही लोग मारपीट कर घायल कर दिए ।आवाज सुनने के बाद उसकी भाभी व भयाहू भी आ गयी उनको भी मारकर घायल कर दिया । हल्ला गुहार पर लोगो के दौडने पर हमलावर फरार हो गये । उक्त घटना में तौफीक व उसकी पत्नी को गम्भीर चोटे आने से हालत नाजुक हो गयी जिसे इलाज हेतु चिकित्सको ने इलाहाबाद रेफर कर दिया । घटना की शिकायत लिखित रूप से पीडित पक्ष ने पुलिस से की है । सूचना पर पहुची पुलिस मामले की हकीकत खगालने में जुटी रही ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ