Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:धौरहरा के बच्चे अमेरिकन स्टेशनरी से करेंगे पढ़ाई

अमेरिका से आई स्टेशनरी को बीएसए द्वारा अध्यापक को उपलब्ध कराते

करनैलगंज(गोंडा)। प्राथमिक विद्यालय धौंरहरा के बच्चे अब अमेरिका से आई स्टेशनरी से पढ़ाई करेंगे। फरवरी माह में अमेरिका से आई टीम ने विद्यालय के बच्चों के लिए अमेरिका से स्टेशनरी भेजने के साथ ही विद्यालय के बच्चो एंव शिक्षकों को अमेरिका आने का न्योता भी भेजा है।
          यह सुनकर अजीब लग रहा हो, मगर सच्चाई यह है कि प्राथमिक विद्यालय धौंरहरा के बच्चों के लिए अमेरिकी शिक्षा अधिकारियों ने स्टेशनरी भेजी है। गत फरवरी माह में जब टर्टल सर्वाइवल और अन्य अधिकारियों की टीम धौंरहरा पहंुची थी। तब अमेरिकी टीम के अधिकारियों ने कहा था कि हम आपके विद्यालय की मदद करना चाहते हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने भारत से जाने के बाद प्रिंन्सिपल्स की मीटिंग बुलाई तथा धौंरहरा स्कूल की गतिविधियों को दिखाया। उसमें से टीम के राबिंन्स और मेस्सी ने दिलचस्पी दिखाते हुए विद्यालय के बच्चों के लिए स्टेशनरी भेजने की बात कही। वह स्टेशनरी विद्यालय हेतु बीएसए को भेजी गई। जिसे बीएसए सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने शनिवार की देर शाम को विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि प्रताप सिंह को सौंपा। रविप्रताप सिंह ने बताया कि काफी महगीं स्टेशनरी एंव डालर में उसकी कीमत है जो अमेरिका से उनके विद्यालय के बच्चों के लिए भेजी गई है। बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय धौंरहरा ने गोंडा, उत्तर प्रदेश को विश्व के पटल पर पहचान दी है। इस दौरान जिला समन्वयक राजेश सिंह, रजनी श्रीवास्तवा, रणजीत सिंह, गणेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे