राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हुआ विधिक साक्षरता शिविर
लालगंज / प्रतापगढ़। कस्बा स्थित स्थानीय प्राथमिक विद्यालय मे मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर को संबोधित करते हुये सिविल जज मुकेश यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन रक्षा तथा सुरक्षित स्वास्थ्य के प्रति विधिक मौलिक अधिकार संरक्षित किया करते है। उन्होनें विधिक साक्षरता के जरिये बाल श्रम के रोकथाम तथा व्यक्ति के विकास एवं अधिकारों की रक्षा के प्रति अनेक कानूनी अधिकारों की चर्चा करते हुये कहा कि संविधान के तहत भारतीय नागरिक को प्राप्त मौलिक अधिकार उसकी निजता को भी मजबूत संबल प्रदान किया करते है। उन्होनें शिविर मे शामिल लोगों से महिलाओं के प्रति हिंसा की रोकथाम तथा कमजोर तबके के लोगों को कानून के प्रति मिले संरक्षण की जागरूकता के क्षेत्र मे निर्णायक भूमिका के निर्वहन की अपील की। अध्यक्षता करते हुये समिति के सचिव तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय ने विधिक साक्षरता के ध्येय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नागरिकों को उनके सार्वजनिक तथा निजी जीवन मे कानून के द्वारा विकास तथा सुरक्षा का मजबूत ढांचा भारतीय संविधान की विशिष्टता है। उन्होनें विधिक साक्षरता को सभ्य राष्ट्रों की सकारात्मकता ठहराते हुए विकसित देश के लिये हर व्यक्ति को कानून के प्रति जागरूक बनाये जाने के मिशन को पूरा किये जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन बार के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। प्रधानाध्यापक विमल कुमार पटेल ने स्वागत भाषण किया। इस मौके पर अधिवक्ता शहजाद अंसारी, प्रदीप प्रियदर्शी, प्रियंका श्रीवास्तव, कंचन शर्मा, किरन देवी, गोर्वधन कुमार शुक्ल, प्रेमदास, रामचंद्र तिवारी आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ