Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:बीएसएनएल का नेटवर्क होने से हलकान रहे उपभोक्ता


प्रदीप गुप्ता 
मसकनवा/ गोंडा:-बीएसएनएल का नेटवर्क विभागीय लापरवाही के कारण आये दिन गायब रहता है।जिससे सरकारी गैरसरकारी कर्मचारी आये दिन हलकान रहते हैं।केबिल कटने से बी एस एन एल मोबाईल का नेटवर्क  दो दिन से ध्वस्त होने से व्यापारियों व उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क के काम न करने से मोबाइल धारकों के साथ पी सी ओ व ब्राड बैड उपभोक्ताओं को विशेष कठिनाई का सामना करना पड़ा रहा है। नेटवर्किंग न होने से जरुरतमंद लोग आन लाइन फार्म भी नहीं भर पा रहे हैं। पवन,खगेन्द्र जनवादी, संतोष, चंदन, दुर्गा प्रसाद, मोनू, दीपक, दीनानाथ, प्रदीप ने बताया कि मसकनवा कस्बे में बी एस एन एल मोबाईल का नेटवर्क आये दिन खराब रहता है। जिससें  उपभोक्ता चाह कर भी अपने सगे संबंधी से बात नहीं कर पाते हैं।नेट बैंकिंग, रोजगार पर भी असर पड़ता है। साथ ही विभागीय लापरवाही के कारण सरकार को भी लाखों का चूना लग रहा है। भगवान घनश्याम महाराज की जन्म स्थली स्वामिनारायण मंदिर के महंत ब्रम्हचारी वासुदेवानंद महाराज ने बताया कि छपिया में बी एस एन एल मोबाईल का नेटवर्किंग की समस्या की लिखित शिकायत कई बार की गयी लेकिन कोई निराकरण नहीं निकला। समस्या जस की तस बनी हुयी है।मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में हरि भक्त देश के कोने कोने व विदेश से आते हैं।   डी टी गोंडा अमर प्रताप सिंह ने बताया कि केबिल कटने से समस्या आयी है शीघ्र ही ठीक कराया जा रहा है।⁠⁠⁠⁠

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे