सुलतानपुर। मुख्य विकास अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने सभी का आवाहन् करते हुये कहा कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाने का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य से सम्बन्धित बीमारियों के बारे में लोंगो को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य मन ही सुन्दर मन है। सी.डी.ओ. आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विश्व में 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिवस को हम गम्भीरता से लेते हुये कार्य करें। इस अवसर पर कार्यशाला को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.सी.वी.एन. त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. कुंवर वैभव, विजय बिद्रोही आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर के.एन.आई. एवं सांई पैरामेडिकल की छात्रायें, मार्डन ट्रेनिंग , प्रियदर्शनी बालगृह आदि व सम्बन्धित उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ